स्टीकी ट्रैप फसल रक्षा का आसान और सुरक्षित उपाय

अब किसानों को बिना घातक कीटनाशकों के छिड़काव किए अपनी फसल की रक्षा कर सकेंगे। ऐसा संभव हो पाया है स्टीकी ट्रैप की वजह से।

यह पतली सी चिपचिपी शीट फसलों की रक्षा बिना किसी रसायन के इस्तेमाल के करती है और रसायन के मुकाबले सस्ती भी रहती है। स्टीकी ट्रैप में शीट पर कीट आ कर चिपक जाते है जिसके बाद वहफसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं।

केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र के प्रभारी डॉ उमेश कुमार रसायनिक दवा से कीट नियंत्रण कई दुष्प्रभाव गिनाए। उन्होंने बताया, ”रसायनिक दवाओं से कीट नियंत्रण में कई तरह की दिक्कत आती हैं,

जिसमें कृषि पर्यावरण को कई तरह के नुकसान शामिल रहते हैं। जबकिं स्टीकी टैप के इस्तेमाल से किसान इन सभी दिक्कतों से बच सकता है।”डॉ उमेश आगे बताते है कि रसानिक कीटनाशकों के लगातार इस्तेमाल से कई अन्य गंभीर खतरे भी विकसित होते रहते हैं। ”रसायन के ज्यादा इस्तेमाल से कीटों में रसायन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा होने,खाद्य श्रंखला   में कीटनाशक अवशेष शामिल हो जाना, मृदा प्रदूषण, मित्र कीटों का अनचाहा नुकसान और पर्यावरण को कई अन्य नुकसान भी होते हैं।”