16 मई तक भारत में दस्तक देगा मानसून

16 मई तक भारत में दस्तक देगा मानसून

 इस बार मानसून अच्छा रहने के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि भारत में मानसून 16 या 17 मई तक भारत में दस्तक देगा. मौसम विभाग के अनुसार14 मई को श्रीलंका के पास बंगाल की खाडी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा. जिसके कारण तमिलनाडु के पास समुद्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. 16 मई तक कम दबाव का क्षेत्र और ज्यादा ताकतवर होकर डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा. 

मानसून का इंतजार खत्म होने ही वाला है. केरल तट पर अगले कुछ घंटे में मानसून के पहुंच जाने की संभावना है. हालांकि केरल में कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी तो कहीं छिटपुट बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश हुई. इसके साथ ही केरल के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि केरल में बारिश हो रही है, लेकिन यह मानसून आने की घोषणा करने का समय नहीं है. उन्होंने कहा, 'केरल में बारिश हो रही है. दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर से बहने वाली हवाएं भी अनुकूल बनी हुई हैं.' उन्होंने कहा, 'अगले 24 घंटों में केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.

जिसकी वजह से अंडमान निकोबार में बारिश शुरू हो जाएगी. कम दबाव के क्षेत्र का और ज्यादा ताकतवर बनने से वह साइक्लोन में बदल जाएगा. इससे अंडमान निकोबार में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और मानसून भारत में 16 या 17 तारीख तक दस्तक दे देगा. इधर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा, कम वर्षा की आशंका देखते हुए कृषि मंत्रालय ने देश के 580 जिलों के लिए आपात योजना तैयार की है. पिछले साल यही स्थिति पैदा होने पर कुछ लोगों ने अकाल पड़ने की आशंका जताई थी लेकिन सरकार ने सूझबूझ से काम किया. उत्पादन में नुकसान हुआ लेकिन यह बहुत अधिक नहीं था. इस बार भी हम पिछले अनुभव के आधार पर परिस्थिति का सामना करेंगे.