कृषि बीमा

नई कृषि बीमा योजना सरकार तैयार कर रही है :वित्तमंत्री अरुण जेटली

केंद्र सरकार किसानों के लिए एक नई कृषि बीमा योजना तैयार रही है। इसमें कृषि ऋण सहित खेती में लगने वाली सभी लागतों का समावेश होगा। यह बात केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को नाबार्ड के 34वें स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के दौरान कही।

वित्तमंत्री ने कहा कि भारत में 85 फीसद किसान छोटे एवं सीमांत हैं। उनकी उत्पादन क्षमता बहुत कम है। ऐसे में अधिक लागत, सिंचाई साधनों की कमी, ऋण की समस्या, मौसम के दुष्प्रभाव एवं उचित बीमा योजना न होने से उनकी समस्याएं और बढ़ जाती हैं।