किसान विकास पत्र के फायदे
किसान विकास पत्र में निवेश से आपकी रकम दौगुनी हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक किसान विकास पत्र नए कलेवर में पेश होने गया है। इसमें निवेश की गई रकम को दौगुना करने की स्पेशल पेशकश की गई है। सौ महीनों में आपका निवेश बढ़कर दौ गुना हो जाएगा।
इतने में खरीद सकते हैं जानकारी के मुताबिक करीब तीन साल बाद 'किसान विकास पत्र' यानी केवीपी को नए कलेवर में मंगलवार को फिर से लॉन्च किया जा रहा है। इस बार किसान विकास पत्र को 1000, 5000, 10000 और 50000 रुपए के निवेश पर खरीदा जा सकता है। किसान विकास पत्र स्कीम के जरिए डाक घर में दीर्घकालिक निवेश किया जाता है। इसकी परिपक्व समय अवधि आठ साल की होती है। इन आठ साल में डाकघर आपके निवेश पर 8.40 फीसदी का ब्याज लगाकर देता है। इसका में यह हानि भी है। किसान विकास पत्र के तहत जमा किए गए आपके जमाधन पर जितना ब्याज लगता है उस ब्याज पर सरकार टैक्स वसूल करती है। यह भी हैं फायदे इसका एक यह भी फायदा होगा कि किसान विकास पत्र के तहत आपको अपना जम धन किसी अपने करीबी को ट्रांसफर करने की सुविधा होती है। आप अपने जमा धन को कभी भी पूरे देश में कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं किसान विकास पत्र की परिपक्वता की अवधि आठ साल होती है। लेकिन फिर भी इसमें फायदा दिया गया है कि आपको ढाई साल के बाद अपना डिपोजिट कैश कराने की पूरी आजादी होगी। नए कलेवर में पेश हुए किसान विकास पत्र पर ढाई साल तक साधारण ब्याज मिलेगा। इसके बाद चक्रवर्ती ब्याज का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यानी आपकी रकम दौगुनी तेजी से बढ़ेगी। आप जरूरत पड़ने पर किसान विकास पत्र में डिपोजिट रकम पर लोन भी ले सकते हैं।