लघु सिंचाई के लिए ऋण
ड्रिप/ स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली हेतु लघु सिंचाई ऋण उपलब्धै है.
पात्रता :-
ड्रिप/ स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली की स्थाुपना हेतु सभी छोटे/सीमान्ती/बड़े किसान वित्तीयन के पात्र हैं.
ऋण की राशि :-
विद्युत मोटर, पाइपलाइन, बूस्टजर पम्पभ ( स्प्रिंकलर प्रणाली), फिलट्रेशन उपकरण (ड्रिप प्रणाली) इत्याादि की कीमत मिलाकर, परियोजना लागत का लगभग 85 प्रतिशत बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है.
मार्जिन:-
परियोजना लागत का 10 से 15 प्रतिशत अंशदान शामिल है. आर्थिक सहायता यदि कोई है, तो अंशदान के भाग के रूप में होगी.
ब्यांज की दरें और प्रोसेसिंग शुल्कन -
कृपया हमारी नवीनतम ब्यासज दरों की जानकारी के लिए यहां यहां क्लिक करें.
कृपया हमारे नवीनतम प्रोसेसिंग शुल्कोंक की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
पुर्नभुगतान अवधि :-
11 महीने तक ऋणस्थ गन अवधि के साथ 15 वर्ष ( फसलों की कटाई/ उत्पाैद के विपणन के सामंजस्य के कारण).
प्रतिभूति :-
100,000 तक -परिसंपत्तियों/फसलों का दृष्टि बंधक किया जाकर
रू.100,000/- से ऊपर -परिसंपत्तियों/फसलों का दृष्टि बंधक /भूमि और/या तृतीय पक्ष की गारंटी ली जायेगी.