नींबू घास की खेती से मालामाल हो सकते हैं किसान

नींबू घास

नीबू की खुशबू जिस पौधे से मिलती है वही लेमन ग्रास यानि नींबू घास है। इसके तेल में सिट्राल पाए जाने से इसमें तीक्ष्ण नीबू जैसी सुगंध आती है। इसकी मांग अपने देश और विदेशों में तेजी से बढ़ रही है जिससे नीबू घास की खती अधिक लाभदायक हो गई है। उपजाऊ भूमि पर साल भर में पांच फसलें ली जा सकती हैं।

जहर भी कम, कहर भी कम और कमाई दोगुनी

जहर भी कम, कहर भी कम और कमाई दोगुनी

इन्हें मंडियों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ती। खेतों में खड़ी फसल की बुकिंग पहले ही हो जाती है, वह भी दोगुने रेट पर। खर्चा भी दूसरे किसानों से कम है। जहां, बेमौसम बारिश से फसल खराब होने पर किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं मीरपुर सईदां के शेर सिंह और कादियां के पास लीलकलां गांव के हरपाल सिंह ऐसे चुनिंदा किसानों में हैं, जिनकी फसल का बारिश भी कुछ नहीं बिगाड़ पाई। कारण, ये किसान जैविक (आर्गेनिक) तरीके से खेती करते हैं। फिलहाल, पंजाब में करीब 100 किसान जैविक खेती कर रहे हैं।

मुआवजा न दाम, लुटा है तो किसान

मध्य प्रदेश में जब भी प्रकृति की मार पड़ती है, इसमें बर्बादी सिर्फ ठेका किसान के हिस्से में आती है.

इस बार भी शीत लहर और पाला के प्रकोप से फसल के नुकसान की जद में भी ठेका किसान ही आया है.

उसे न तो मुआवजा पाने की पात्रता है और न ही फसल का कोई दाम मिलने की उम्मीद है.

Pages