सब्जियों से बेहतर आमदनी
Submitted by Aksh on 12 April, 2015 - 23:56आगामी दिनों में सब्जियों से बेहतर आमदनी पाने के लिए अभी से सब्जियों के उत्पादन की तैयारी की जा सकती है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व प्रवक्ता डा. जे.पी.एस. डबास की सलाह है कि बाहरी दिल्ली के शहरों के आसपास खेती कर रहे किसान सब्जी उत्पादन कर बेहतर आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को वैज्ञानिकों से सलाह लेकर उत्पादन शुरू कर देना चाहिए।
इस मौसम में किसान गाजर, सरसों, पालक, मूली, शलजम, बथुआ, मैथी की बुवाई मेड़ों पर कर सकते हैं। गाजर की उन्नत किस्में पूसा रुधिरा और पूसा केसर हैं। बीज दर 4.0 कि.ग्रा. प्रति एकड़ की दर से करें।