-जलवायु परिवर्तन से निपटने का खुफिया हथियार है केंचुआ
Submitted by Aksh on 12 April, 2015 - 00:59मानें या ना मानें लेकिन जलवायु परिवर्तन से निपटने में केंचुआ ताजातरीन हथियार बन गया है. चार साल चले एक बड़े अध्ययन में पाया गया कि 30 करोड़ साल से धरती पर बसने वाले केंचुओं का उपयोग पक्षियों का खाना बनने के अलावा भी है. वे बाढ़ और सूखा दोनों को रोकने में मदद कर सकते हैं.
ब्रिटेन के गेम एंड वाइल्डलाइफ कंर्जेवेशन सोसाइटी के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि सूखे मौसम और मानसून जैसी वष्रा के चक्रों के कारण बाढ और सूखा आता है जिनके बारे में कहा जाता है कि इनकी वजह ग्लोबल वार्मिंग है और यहां केंचुए मदद कर सकते हैं.