आज भी हलधर ही है किसान

भगवान कृष्ण के भाई थे बलराम उनका अस्त्र था हल इसलिए उन्हें हलधर भी कहा जाता है. मान्यता अनुसार आज से लगभग 5 से 7 हजार वर्ष पूर्व उनका जन्म हुआ था. यूं तो कृषि के क्षेत्र में कहने के लिए हमने बहुत विकास कर लिया है परन्तु आज तक जिस हल के साथ बलराम की फोटो दिखाई जाती है उसी प्रकार के हल से आज भी हमारे किसान बैलो के साथ लगाकर खेत की जुताई करते है.

उत्तर प्रदेश के 37 जिलों की 50 फीसदी फसल बर्बाद

बारिश और ओलावृष्टि से सूबे के आधे जिलों की आधी से ज्यादा फसलें चौपट हो गई हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर अब तक हुए मौका मुआयना के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें सूबे के 37 जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है।

इसमें अवध के अंबेडकरनगर और बाराबंकी भी शामिल हैं। आधे से ज्यादा नुकसान वाले जिलों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि अवध के ज्यादातर जिलों की रिपोर्ट कृषि मुख्यालय को अभी तक नहीं मिली है।

ऐसे तैयार करें टमाटर की नर्सरी

नर्सरी के लिए एक मीटर चौड़ी व 3 मीटर लम्बी, 10 से 15 सेमी ऊंची क्यारियां बनाएं और 5 ग्राम ट्राइकोडरमा प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें। गर्मी की फसल के लिए दिसम्बर-जनवरी में तथा सर्दी की फसल के लिए सितम्बर माह में नर्सरी लगाएं। एक हेक्टेयर में पौध रोपण हेतु 400 से 500 ग्राम बीज तथा संकर किस्मों के लिए 150 से 200 ग्राम बीज प्रति हेक्टेयर उपयुक्त रहती है।

पॉली हाउस से किसानों की आय में हुई वृद्धि

परम्परागत खेती से बढ़कर विदेशी तरीके से खेती करने से किसानों को अधिक लाभ होता नजर आ रहा है । किसानों की आय में भी वृद्धि हो रही है । इंडो-इस्राइल तकनीक ने किसानों को सब्जी की खेती करने के लिए नई राह दिखाई है । हरियाणा में जहाँ किसान पिछले वर्ष दो एकड़ में इस तकनीक से सब्जी उगाते थे वही आज 20 एकड़ में यही कार्य कर रहे है । पॉली हाउस के माध्यम से यह लाभ किसान उठा रहे है ।

 

Pages