केमिकल से बंजर बनती जा रही जमीन
Submitted by Aksh on 21 March, 2015 - 01:14लैब में लिए गए मिट्टी के नमूनों के आधार पर कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि खेतों में अच्छी पैदावार लेने के लिए केमिकल फर्टिलाइजर, नमक और कीटनाशक दवाइयों के ज्यादा इस्तेमाल से जमीन बंजर बनती जा रही है। दनकौर इलाके के बिलासपुर कस्बे में जिले की एकमात्र मिट्टी परीक्षण लैब में करीब एक महीने पहले दादरी, बिसरख, दनकौर और जेवर ब्लॉक के करीब 8 हजार खेतों से लिए गए मिट्टी के नमूनों की जांच ने सबको चौंका दिया है।