उत्तर प्रदेश की 11 शुगर मिलों ने 76 लाख क्विंटल गन्ने का अतिरिक्त सट्टा जारी

उत्तर प्रदेश की 11 शुगर मिलों ने 76 लाख क्विंटल गन्ने का अतिरिक्त सट्टा जारी

अनुमान से ज्यादा गन्ना उत्पादन होने से परेशान किसानों को राहत देने के लिए मंडल की 11 शुगर मिलों ने 76 लाख क्विंटल गन्ने का अतिरिक्त सट्टा जारी कर दिया है। इससे मंडल के करीब 1.21 लाख किसानों को फायदा होगा। जिले की छह शुगर मिलों में से चार ने किसानों को अतिरिक्त सट्टे की सुविधा दी है। हालांकि किनौनी और नंगलामल मिल ने अतिरिक्त सट्टा बढ़ाने से हाथ खड़े कर दिए हैं।
गन्ना विभाग ने पेराई सत्र शुरू होने से पहले क्षेत्र में गन्ना सर्वे कराया था। इसमें मंडल में 15 करोड़ क्विंटल गन्ना उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। इसे ही अनुमानित सट्टा आधार मानकर मिलों को आवंटित किया गया था। क्षेत्र में इससे ज्यादा गन्ना होने के चलते मंडल की 11 शुगर मिलों ने करीब 76 लाख क्विंटल गन्ने का अतिरिक्त सट्टा जारी कर दिया है। इतने बड़े अतिरिक्त सट्टे से मंडल के करीब 1.21 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
जिले की चार शुगर मिलों ने ही जारी किया अतिरिक्त सट्टा
मंडल की 16 शुगर मिलों में से केवल 11 शुगर मिलों ने ही अतिरिक्त गन्ना सट्टा जारी किया है। इसमें जनपद की चार शुगर मिलों दौराला, मवाना, सकौती और मोहिउद्दीनपुर शामिल हैं। वहीं, किनौनी और नंगलामल मिल ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
अतिरिक्त गन्ना सट्टे के आंकड़े
मिल का नाम अतिरिक्त सट्टा (लाख क्विंटल में) लाभान्वित किसान
दौराला 4.12 12259
मवाना 7.95 16813
मोहिउद्दीनपुर 0.84 3102
सकौती 0.39 1291
मलकपुर 7.82 19727
अनामिका 4.22 5605
साबितगढ़ 9.86 11277
बुलंदशहर 18.83 8208
मोदीनगर 2.91 5995
बृजनाथपुर 9.57 12971
सिंभावली 9.36 23571
......................................
योग 75.87 120819
.....................................
क्या बोले अधिकारी
मंडल की शुगर मिलों ने किसानों को 76 लाख क्विंटल अतिरिक्त गन्ना सट्टे की सुविधा दी है। इससे करीब 1.21 लाख किसानों को फायदा होगा। जिन मिलों ने अतिरिक्त सट्टा जारी नहीं किया है उनसे भी जरूरत पड़ने पर जारी कराया जाएगा।-राजेश मिश्र, उप गन्ना आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र