खराब मौसम की जानकारी अब SMS द्वारा मिलेगी किसानों को

सरकार ने 19 जून  मुफ्त एसएमएस सेवा ‘नाउकास्ट’ शुरू की है. इस सेवा के जरिये एक करोड़ से अधिक पंजीकृत किसानों को ओलावृष्टि जैसी खराब मौसम की स्थिति के बारे में प्रत्येक तीन घंटे में एसएमएस के जरिये उनके मोबाइल पर अलर्ट मिलेगा.

इसके अलावा एक वेब पोर्टल भी शुरू किया गया है, जिसका मकसद किसानों को जागरूक करना और उन्हें मौजूदा योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करना है. हालांकि, यह वेब पोर्टल अंग्रेजी में शुरू किया गया है.

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने यह सेवा शुरू करने के बाद कहा, ‘एसएमएस के जरिये तूफान, ओलावृष्टि जैसी मौसम परिस्थितियों के बारे में अग्रिम में सूचना दी जाएगी. इससे किसान ऐहतियाती उपाय कर सकते हैं. मुफ्त एसएमएस अलर्ट अंग्रेजी, हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं में किसानों के आग्रह के आधार पर भेजा जाएगा.

यह अलर्ट उन एक करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा जो पहले ही सरकार के एमकिसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं. एसएमएस सेवा के लिए डेटा भारतीय मौसम विभाग के 146 मौसम स्टेशनों से लिया जाएगा.