किसानों की किस्मत पर पत्थर बन गिरे ओले
बुधवार की रात अचानक बदले मौसम ने किसानों की मेहनत पर एक बार फिर पानी फेर दिया है। बारिश के साथ चली तेेज हवाओं से लगभग तैयार हो चुकी गेहूं की फसल पूरी तरह बिछ गई, वहीं अन्य सरसों आदि फसलों का भी नुकसान हुआ है। नुकसान की जानकारी होने पर डीएम ने सुबह तीनों तहसीलों के अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर नुकसान के आंकलन के आदेश दिए और स्वयं भी सर्वाधिक नुकसान वाले पूरनपुर क्षेत्र के गांव चंदुइया, चंदिया हजारा, खांडेपुर, शेरपुर आदि का दौरा किया। उन्होंने किसानों को मुआवजा दिलाने को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के कृषि उपनिदेशक एके सिंह को निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे किसानों को भी चिन्ह्ति करने को कहा है, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। बीसलपुर के एसडीएम एपी श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व टीम से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।
बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं एवं सरसों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। इसका आंकलन कराया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट मिलने पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
- ओएन सिंह, डीएम
अमर उजाला में प्रकाशित