बदायुं के किसानों को मिलेगा सस्ता सोलर पंप

न बिजली के बिल का झंझट और न ही डीजल की जरुरत है। अब सूरज की रोशनी से किसान खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। सूरज की रोशनी से चलने वाले सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को छूट दी जा रही है। अब किसान 60 हजार रुपये देकर सोलर पंप लगवा सकते हैं। पहले इस योजना में 85 हजार से अधिक देना पड़ता था। सोलर पंप पर छूट पाने के लिए किसान सात मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वैसे अब तक 40 किसान आवेदन कर चुके हैं।

दरअसल बिजली की कटौती और तेल के बढ़ते दाम के कारण खेतों की समय से सिंचाई नहीं हो पाती है। ऐसे में सोलर पंप एक ऐसा विकल्प है। जिसे लगाकर किसान जब चाहे खेतों की सिंचाई कर सकता है। सोलर फोटो वोल्टेक इंट्रीग्रेशन योजना के तहत सोलर पंप लगाने पर किसानों को प्रदेश सरकार 50 से 75 तक छूट दे रही है। पहले की अपेक्षा अब किसानों का अंशदान कम हुआ है। बताया जा रहा है कि पंप का रेट कम हुआ इसलिए किसानों का अंशदान घटाया गया है।

कितना देना होगा किसान को

सिंचाई के लिए तीन तरह से पंप लगाए जा रहे हैं। 1800 वाट या 2 हार्स पावर सोलर पंप की लागत 342000 रुपये है। इस पर किसानों को 75 फीसद की छूट दी जा रही है। पहले इस पंप के लिए किसानों से 85500 रुपये लिए जाते थे अब 60275 रुपये लिए जाएंगे। 3000 वाट या तीन हार्स पावर के सोलर पंप की लागत 570000 रुपये है। इस पर भी 75 फीसद का अनुदान सरकार देगी और किसान को 117200 रुपये ही देने हैं। 4800 वाट या 5 हार्स पावर के सोलर पंप की लागत 912000 रुपये है। इस पर 50 फीसद की छूट है और किसान को 265600 रुपये ही देने हैं। इसके लिए जिले के 40 किसान आवेदन भी कर चुके हैं। यह योजना पहले आओ, पहले पाओ पालिसी पर आधारित है। आवेदकों के खेत पर जाकर व्यवस्थाएं चेक की जाएंगी। कंपनी की तरफ से आए लोगों के द्वारा किसान के खेत में इंस्टाल करेंगे।

जिले में योजना के लिए निर्धारित सीमा :

सोलर पंप किसान

1800 वाट 10

3000 वाट 15

4800 वाट 2

www.jagran.com/uttar-pradesh/badaun