सूखे पड़े हैं देश के जलाशय, बचा है केवल 24% पानी
एक ताजा रिपोर्ट में बेहद चौंकाने और परेशान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के 91 बड़े जलाशयों में केवल 24 फीसदी पानी ही बचा है। मतलब यह कि इन जलाशयों में कुल 37.92 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी ही बचा है। केंद्रीय जल आयोग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि सात अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार इन जलाशयों में जितना पानी है वह पिछले साल से कम है। इस साल इन जलाशयों में पानी की कमी की वजह 2014 और 2015 में हुई कम बारिश है। क्योंकि इन जलाशयों का पानी सिंचाई के लिए होता है, ऐसे में आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि इसका असर रबी की फसल के लिए पानी की सप्लाई पर भी पड़ेगा। हालांकि मौसम विभाग ने इस साल अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। इसलिए उम्मीद है कि इस बार जलाशय फिर भर जाएंगे। फिलहाल, जिन राज्यों में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कम पानी है उनमें, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल शामिल हैं। आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा केवल दो ऐसे राज्य हैं जिनके पास पिछले साल से ज्यादा पानी स्टोर है। इन 91 जलाशयों की कैपेसिटी 157 बिलियन क्यूबिक मीटर है। यह देश के कुल 253 जलाशयों की कुल क्षमता का लगभग 62 फीसदी है। इन 91 जलाशयों में से कुल 37 ऐसे हैं जिनमें हाइड्रो-पावर प्लांट हैं। इन प्लांट्स की कैपेसिटी 60 मेगावॉट्स से ज्यादा बिजली बनाने की है।