बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी
Submitted by kisanhelp on 2 March, 2015 - 22:53
तेज हवाओं के साथ जारी बारिश के चलते मौसम का मिजाज बदल गया। वहीं, गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ।
तेज हवाओं से गेहूं की अगैती फसल गिर गई। बारिश यूं ही जारी रही तो खेतों में पानी भरने से गेहूं सड़ने का खतरा काफी बढ़ जाएगा। बारिश से लाही और सरसों की फसल को भी नुकसान हुआ है। हालांकि, गेंहू की पिछैती फसल को बारिश से फायदा हुआ है। गन्ने की बुवाई भी रुक गई है। वहीं, बारिश के चलते गन्ने की फसल न कट पाने से केसर चीनी मिल नो केन के कारण बंद हो गई है।