खरीफ फसलों का 38 लाख टन कम हो सकता है उत्पादन
चालू खरीफ सीजन में कुल खाद्यान्न उत्पादन 13.46 करोड़ टन रहने का अनुमान है. इस तरह पिछले साल के मुकाबले उत्पादन में 2.77 फीसदी यानी करीब 38 लाख टन की गिरावट रहेगी. कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2017-18 के लिए प्रमुख खाद्यान्न उत्पादों का अग्रिम अनुमान जारी किया. इसके तहत खरीफ चावल का कुल उत्पादन 9.44 करोड़ टन तक अनुमानित है. खरीफ दलहनों का कुल उत्पादन 87.1 लाख टन और गन्ने का उत्पादन 33.76 करोड़ टन तक अनुमानित है. औसत से 5 फीसदी कम हुई वर्षा मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2017-18 के लिए खरीफ एवं रबी फसलों को मिलाकर कुल उत्पादन 27.56 करोड़ टन रहने का अनुमान है. मानसूनी मौसम अर्थात एक जून से छह सितंबर, 2017 के दौरान देश में संचयी वर्षा लंबी अवधि के औसत (एलपीए) की तुलना में पांच प्रतिशत कम हुई है. मौजूदा खरीफ मौसम के दौरान अधिकांश फसलों का अनुमानित उत्पादन विगत पांच वर्षों के औसत उत्पादन की तुलना में अधिक होने का अनुमान है. हालांकि ये प्रारंभिक अनुमान हैं तथा राज्यों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर इसमें संशोधन हो सकता है. चावल का कुल उत्पादन 9.44 करोड़ टन अनुमानित मंत्रालय के अनुसार, खरीफ चावल का कुल उत्पादन 9.44 करोड़ टन तक अनुमानित है. यह विगत वर्ष के 9.63 करोड़ टन के रिकार्ड उत्पादन की तुलना में 19.1 लाख टन कम है. हालांकि यह विगत पांच वर्षो के दौरान खरीफ चावल के औसत उत्पादन की तुलना में 25.9 लाख टन अधिक है. देश में मोटे अनाजों का कुल उत्पादन 2016-17 के दौरान 3.27 करोड़ टन (चौथे अग्रिम अनुमान) की तुलना में घटकर 3.14 करोड़ टन रह गया है। मक्के का उत्पादन 1.87 करोड़ टन तक होने की संभावना है। मुख्य फसलों का अनुमानित उत्पादन ब्योरा : खाद्यान्न - 13.467 करोड़ टन : -चावल : 9.448 करोड़ टन -मोटे अनाज : 3.149 करोड़ टन -मक्का : 1.873 करोड़ टन -दलहन : 87.1 लाख टन -तूअर : 39.9 लाख टन -उड़द : 25.3 लाख टन (रिकार्ड) तिलहन : 2.068 करोड़ टन : -सोयाबीन : 1.222 करोड़ टन -मूंगफली : 62.1 लाख टन -अरंडी बीज : 14.0 लाख टन -कपास : 3.227 करोड़ गांठे (प्रति 170 किग्रा की) -पटसन एवं मेस्टा : 1.033 करोड़ गांठे (प्रति 180 किग्रा की) -गन्ना : 33.769 करोड़ टन