मोती पालन, मशरूम की खेती,कड़कनाथ मुर्गा पालन व स्टीविया की खेती के प्रशिक्षण पर 50% की छूट

मोती पालन, मशरूम की खेती,कड़कनाथ मुर्गा पालन व स्टीविया की खेती के प्रशिक्षण पर 50% की छूट

कृषि के क्षेत्र में पारंपरिक खेती करके एक किसान सालाना 50 हजार से 60 हजार ही कमा पाता है वही आधुनिक खेती करके 2-3 लाख  सालाना कमा सकते हैं 

दो  दिवसीय 
 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं प्रशिक्षण शुल्क में भी 50% की छूट होगी साथ ही अनेकों फायदे हैं
8-9 February 2020

Day 1
मोती पालन 
मशरूम की खेती 
Day 2 
कड़कनाथ मुर्गा पालन 
स्टीविया की खेती 

प्रशिक्षण शुल्क
4600/- 
( बमोरिया फार्म पर रहना और खाना  और रहना इंक्लूड होगा)

आदि के प्रशिक्षण लेने पर निम्नलिखित फायदे जिनसे आप लाखों रुपए सालाना बचा सकते हैं
 साथ में किसान भाइयों के लिए किसी भी उत्पाद की मार्केटिंग कैसे करें हेतु प्रशिक्षण मुफ्त में  दिया जाएगा 
 

आप सभी को मेरा नमस्कार
 

 भारत देश मे हर परिवार का एक व्यक्ति भी किसी भी व्यापार/बिज़नेस को करता है तो

हमारे देश मे बेरोजगारी की समस्या ख़तम हो सकती है क्योंकि बिज़नेस करके वो साथ मे कई लोगो के लिए रोजगार के अवसर भी बना रहे है
 सरकार को ज्यादा इनकम करके और टैक्स देकर भी देश के योगदान कर सकते है..!!
अपने परिवार की आय को भी बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है उनकी खुशियाँ और सपनो को भी पूरा कर सकते है
            ऐसे और भी बहुत सारे फायदे है व्यापार करने के जो हमको और देश को फायदा पंहुचा सकते है वैसे मुझे ये लगता है कि जब हमारा भारत देश "सोने की चिड़िया" होता था तब लोग खुद का कोई काम करते थे और अंग्रेजो के आने के बाद शायद नौकरी शब्द का जन्म हुआ होगा..!
 
हिम्मत मत हारिएे पुनः शुरू कीजिए यदि वाकई कुछ करना चाहते हैं तो मेरे पास अनेक व्यवसाय  है जो आप  1000/- से 10000  में  शुरू कर सकते हैं  और लाखों रुपए कमा सकते हैं  

बमोरिया मोती 
सम्बर्धन केंद्र 
( भारत का एक मात्र प्रशिक्षण केंद्र जहां देश विदेश से आते है लोग )

सुक्ष्म लघु मध्यम उद्यम भारत सरकार द्वारा पंजीकृत 

कृषि मंत्री जी एवं मुख्या मंत्री जी द्वारा पुरुष्कृत 

 

 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें अमित बमोरिया
9770085381
9893232938