जीएम फसलों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेंगे: कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने जीएम फसलों के विवादास्पद मुद्दे पर केंद्र के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा है कि सरकार देश में जीएम फसलों को अनुमति देने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगी।
राधा मोहन सिंह ने कहा, 'जीएम फसलों का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और उसके द्वारा दिए गए निर्देश लागू किए जाएंगे। सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करेगी।'
दूरदर्शन के किसान चैनल की शुरआत के दौरान देश में दलहन की कमी के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेनेटिक इंजिनियरिंग की पक्षधरता जताई थी और कृषि मंत्री का बयान इसके बाद आया है। प्रधानमंत्री ने रिसर्च और जनेटिक इंजिनियरिंग के बारे में बोलते हुए दलहनों में प्रोटीन की मात्रा और उत्पादकता बढ़ाने के बारे में भी बात की थी।
केंद्र में एनडीए सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए सिंह ने कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई कल्याण योजनाओं के बारे में भी बताया।
साभार नवभारत टाइम्स