सरदार वल्लभ भाईपटेल कृषि विवि में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला

सरदार वल्लभ भाईपटेल कृषि विवि में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला

तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। किसान मेला कृषि कुंभ के रूप में आयोजित किया जाएगा। सोमवार को सरदार वल्लभ भाईपटेल कृषि विवि के कुलपति प्रो. गया प्रसाद ने मेले के संबंध में मीडिया से वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान मेले में एक ही मंच पर किसानों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।

 

 

पशु प्रदर्शनी होगी मेले का आकर्षण

 

- कुलपति प्रो. गया प्रसाद ने बताया कि मेले को यादगार बनाने के हर संभव प्रयास किए गए हैं।

- मेले में पशु प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होगा, इस पशु प्रदर्शनी में पंजाब और हरियाणा से भी किसान अपने पशुओं को लेकर पहुंचेंगे।

- पशु प्रदर्शनी में 13 करोड़ रुपये कीमत का युवराज भैंसा भी शामिल होगा। पशुओं की प्रदर्शनी अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जाएगी।

- मेले में मुख्य अतिथि डा. एके सिंह उप महानिदेशक कृषि प्रसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अलावा डा. यूएस गौतम निदेशक अटारी कानपुर और चौधरी शीशपाल निदेशक इफको नई दिल्ली होंगे।

 

मेले में किसानों को किट में मिलेंगे बीज

 

- किसान मेले में आने वाले किसानों के लिए कृषि विवि फाउंडेशन और सर्टीफाइड बीज उपलब्ध कराएगा।

- गेहूं की 6 प्रजातियों के करीब 500 कुंतल बीज की व्यवस्था कृषि विवि में किसान मेले में आने वाले किसानों के लिए की है।

- किसान अपनी जरूरत के मुताबिक मेले में लगे स्टाल से अलग- अलग प्रजाति की बीज खरीद सकेंगे।

- गेंहू की पीपीडब्लयू 226, पीबी डब्ल्यू 590, पीबी डब्ल्यू 550, एचडी 3086, डीबी डब्ल्यू 17 और डब्ल्यू एच 711 वैराइटी किसानों के लिए रहेगी उपलब्ध।

- सरसों के बीज की पूजा गोल्ड प्रजाति मेले में किसानों के लिए उपलब्ध रहेगी।

 

किसानों को दी जाएगी रिसर्च की जानकारी

 

- मेले में हर दिन किसान गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें किसानों को कृषि वैज्ञानिक नए रिसर्च की जानकारी देंगे।

- कृषि एक्सपर्ट किसानों को फसलों में लगने वाले रोग और उनके उपचार की जानकारी देंगे।

- किसानों को बताया जाएगा कि कैसे वह प्रतिकूल मौसम में फसलों का प्रबंधन करें ताकि उत्पादन प्रभावित न हो।

- कुलपति प्रो. गया प्रसाद के मुताबिक किसानों को मेले में हर दिन नई जानकारी से अवगत कराया जाएगा।

- किसानों को जानकारी देने के साथ साथ जागरूक किया जाएगा, फसल प्रबंधन के बारे में विशेष रूप से उन्हें जानकारी दी जाएगी।

- क्लाइमेट चेंज को देखते हुए किसान कैसे अपनी फसलों का प्रबंधन किया जाए यह जानकारी भी एक्सपर्ट किसान मेले में देंगे।

- कुलपति ने बताया कि मेले का मकसद किसानों को नई बीजों की वैराइटी और तकनीकी जानकारी देना है।

- फूल-फल शाकभाजी और परिरक्षित पदार्थों की भी प्रदर्शनी का आयोजन मेले में होगा।