kisanhelp परिवार ने दी बाबा साहब अम्बेडकर को श्रदांजलि
किसान हेल्प परिवार ने आज बाबा साहब की 125 बी पूण्यतिथि पर श्रदांजलि दी कार्यक्रम में डॉ॰ भीमराव रामजी अंबेडकर को याद किया कार्यक्रम में kisanhelp के संरक्षक श्री आर. के. सिंह ने कहा कि बाबा साहब का योगदान अबस्मरणीय है उन्होंने देश के संबिधान की रचना की तथा देश के निर्वल पिछड़े लोगो को समानता का अधिकार दिलाया आज उन्ही की बदौलत हम विश्व के सबसे बड़े गणराज्य होने का सम्मान पाते हैं तथा विश्व का सबसे बड़ा संबिधान हमारे पास है हमे ख़ुशी है अमेरिका जैसा देश आज बाबा साहब की पूण्यतिथि को मन रहा है
उन्होंने आरक्षण के सम्बन्ध में पूछे एक प्रश्न के उत्तर में कहा कौन कहता है कि आरक्षण को हटा देना चाहिए इस बात को सिर्फ कुछ मौका परस्त लोग जिनके पास कोई मुद्दा नही है उसे मुद्दा बनाने का असफल प्रयास करते है रही बात आरक्षण की योग्यता से तो अंग्रेजों के गुलाम बने रहना हमारे पिछड़ेपन का सुबूत है देश की आजादी के बाद पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग को समानता पर लाने के लिए यह बाबा साहब का प्रायस था जो अभी तक पूरा नही हुआ देश की राजनीती में भी आरक्षण होना चाहिय जो पूर्ण रूप से नही है मैं एक पिछड़े वर्ग का व्यक्ति हूँ लेकिन मैंने कभी आरक्षण नही लिया हा जो व्यक्ति सम्पन्न है वह आरक्षण का लाभ न ले उसे उस व्यक्ति के लये रहने दे जो उसके लिए हक़दार है
बाबा साहब को एक विशेष राजनैतिक दल से जोड़ना गलत है यह उनकी महानता एवं उनके सम्मान को धूमिल करने जैसा है बाबा साहब पूरे देश प्रत्येक समुदाय के लिए आदर्श है उन जैसे महान लोगो को एक विशेष जाति से जोड़ कर राजनीती करना बिलकुल गलत है
कार्यक्रम में बिभिन्न राज्यों से आये लोगो ने बाग़ लिया तथा अपने अपने विचार रखे बरेली उत्तर प्रदेश में kisanhelp के संरक्षक राधा कान्त जी के निवास स्थान पर आयोजित किया गया