राजस्थान के बाद अब टिड्डी दल का आतंक पहुँचा पंजाब
टिड्डी दल का आतंक अभी थमा नहीं अब राजस्थान के बाद टिड्डी दल ने पंजाब के सरहदी जिले फाजिल्का के 15 गांवों के खेतों में फसलों पर हमला बोला है। यहां किसान चिंतित हैं। सरहदी गांव कल्लरखेड़ा, तूतवाला, गुमजाल व पन्नीवाला माहला में टिडि्डयों के बड़े-बड़े झुंड दिन में आसमान तो शाम को पेड़ों पर लदे दिखाई दे रहे हैं। खेतीबाड़ी विभाग नेे फाजिल्का में 5 कंट्रोल रूम बनाए हैं। 3 गांवों में टिड्डी दल पर स्प्रे करने का अभियान चलाया गया है। क्योंकि इन्हें सूर्य उदय होने से पहले ही मारा जा सकता है। किसानों ने कहा है कि विभाग हेलीकॉप्टर से टिडि्डयों को मारने की स्प्रे करे व पंजाब सरकार इसे राज्य आपदा घोषित करे।
इन फसलों पर असर...
टिडि्डयां खेतों में सरसों, चने और तारामीरा के पत्ते खा रही हैं। चना व गेहूं की फसल के अलावा किन्नू के बाग भी टिड्डी दल के निशाने पर हैं।