मई माह में फसल उत्पादन हेतु सामयिक सलाह
Submitted by Aksh on 10 May, 2020 - 13:461- गेहूँ की देर से बोयी जाने वाली प्रजातियों तथा जई की कटाई, मड़ाई, सफाई करके अच्छी तरह सुखाकर भंडारण करें। बीज के लिये रक्खे जाने वाले गेहूँ को सौर ताप विधि से उपचारित कर भंडारण करें।
2- जौं, चना, मटर, मसूर आदि को अच्छी तरह सुखाकर भंडारित करें।
3- उर्द व मूँग की आवश्यकतानुसार निराई-गुड़ाई, सिंचाई करते रहें। मूँग की फलियों की समय से तुड़ाई करें। समय से बोयी गई उर्द की उचित समय पर कटाई करें।