बेमौसम बरसात व चौपट फसल की मार झेलने वाले किसानों का मुआवजा बढ़ाएगी सरकार: जेटली

देश भर में बेमौसम बरसात और फसल चौपट होने के दोहरे मार को झेल रहे किसानों को राहत देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा की केंद्र सरकार विभिन्न राज्य सरकारों के साथ मिलकर प्रभावित किसानों को न्यायसंगत व अधिक मुआवजा दिलवाने का प्रयास कर रही है.

राजस्थान के तिमेली में किसानों से बातचीत करते हुए अरुण जेटली ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को हुए भारी नुकसान से काफी चिंतित हैं और इसीलिए सरकार पूरी कोशिश करेगी की बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि तथा चौपट हुए खड़ी फसलों की मार झेलने वाले किसान भाई बहनों को उचित मुआवजा मिले.

जेटली ने कहा की बेमौसम बरसात से राजस्थान को काफी क्षति पहुंची और खासकर बूंदी जिले को और आश्वासन दिया की इस संकट के समय में केंद्र हरसंभव मदद करेगी.

उन्होने कहा की बर्बाद हुए फसल और मवेशियों के नुकसान की भरपाई के लिए हम आप सबकी मदद करने का जिम्मा उठाते हैं.

जेटली ने कहा की प्रधानमंत्री ने सभी वरिष्ठ मंत्रिमंडल के सदस्यों को प्रभावित राज्यों और क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कहा है ताकि जल्द से जल्द नुकसान का जायजा लिया जाए और मदद पहुंचाई जाए. जेटली के साथ लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और परिवहन मंत्री बाबूलाल वर्मा भी मौजूद थे.

साभार पल पल इंडिया