किसान हैल्प ने योग भारती के साथ मनाया द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
किसान हैल्प ने योग भारती के साथ मनाया द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
योग भारती संस्था एवं kisanhelp द्वारा आज दिनांक 21 जून 2016 को प्रातः 06 से 07 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किप्स एन्क्लेव बरेली में हुआ यहाँ योग प्रशिक्षिका रीना राठौर एवं नमिता गंगवार द्वारा लोगो को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकाल के अंतर्गत योगाभ्यास कराया कराया गया I बड़ी संख्या में लोगों ने सहभाग लिया I
कार्यक्रम का शुभारम्भ योग भारती संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने किया I
सहयोगी संस्था के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत दक्ष कोचिंग से श्री प्रामोद पाण्डेय जी ने कोचिंग के कई शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ भाग लिया I
कार्यक्रम में आरती शर्मा, कामनी गंगवार , राहुल कुमार , डी.डी.गंगवार , विजय गंगवार , अमर कान्त , अजय गौतम , मनोज कुमार , धीर सिंह कैम , सुनील कुमार , सोमेन्द्र पाल आदि लोगों का विशिष्ट सहयोग रहा
बरेली शहर के अलावा kisanhelp ने पूरे देश में योग दिवस मनाया साथ ही kisanhelp की ओर से संरक्षक श्री सिंह ने देश के नागरिकों से अपील की वे सभी योग को प्रतिदिन करें I इसे जाति धर्म से नहीं जोड़ कर अपने देश और स्वम् के स्वास्थ्य से जोडें I जैविक अनाज और सब्जियों के साथ स्वस्थ्य रहने के लिए योग एक ब्रह्मस्त्र है