राष्ट्रीय कृषि विस्तार परियोजना कार्यक्रम

  • यह कार्यक्रम राज्य पोषित योजना है
  • इसके अंतर्गत कृषक शेत्रो में नवीन तनिकी अंगीकरण को गति देने के लिये विभिन्न कृषि उपयोगी विषयो पर प्रयोगीक प्रशिक्षण आफ केप्पस कृषक प्रशिक्षण दिया जाता है
  • साथी ही कृषि प्रोधियोक  विकास को कृषक हितो के जोड़ने  के लिये कार्यशाला/सगोष्टियो/ सम्मेलनों का आयोजन इस माध्यम से किया जाता है इस आयोजनों के माध्यम से कृषको का अपनी चर्चा/ समस्याओ को रखने एन निष्पादन  के लिये एक प्ल्तेफाम प्राप्त होता है 

 

इंटरफेस में सहभागिता :-

क्षेत्रीय स्तर पर कृषि क्रयाकर्म के निधारण के लिये वर्ष में दो बार जिलो एव राज्य स्तर पर इंटरफेस कार्यशालाओ के आयोजनों में कृषक प्रतिनिधिया की भागीदारी भी शामिल की जाती है इस कार्यशालाओ में रबी एव खरिफा के फास्लोउपादन पर रणनीति तैयार की जाती है तथा आदान व्यवस्था की रुपरेखा बनाई जाति