मिट्टी जाँच को पहल दें किसान
Submitted by Aksh on 21 March, 2015 - 11:43जिस प्रकार मनुष्य एवं जानवरों को संतुलित आहार की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार फसलों के लिये भी संतुलित आहार ( पोषक तत्वों) की आवश्यकता होती है। अत्यधिक एवं असंतुलित उर्वरकों तथा कृषि रसायनों के प्रयोग से खेत की मिट्रृटी मृत हो रही है या दिनों दिन उत्पादन क्षमता घट रही है। मिट्टी के रासायनिक परीक्षण के लिए पहली आवश्यक बात है – खेतों से मिट्टी के सही नमूने लेना। खेत की उर्वरा शक्ति की जानकारी के न केवल अलग-अलग खेतों की मृदा की आपस में भिन्नता हो सकती है, बल्कि एकलिये ध्यान योग्य बात है कि परीक्षण के लिये मिट्टी का जो नमूना लिया गया है, वह आपके खेत के हर हिस्से का प्रतिनिधित्व करता हो।<